अल्मोड़ा: गांव के मंदिर की धर्मशाला में घुसा गुलदार का शावक, वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हवालबाग के पाखुड़ा गांव में गुलदार का बच्चा मंदिर की धर्मशाला में घुस गया।

वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद किया

वहीं जब पूजा के लिए मंदिर पहुंचे पूर्व सैनिक ने उन्हें देखा तो वह गुर्राने लगा। डर से पूर्व सैनिक गांव लौटे और उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे पिंजरे में कैद किया। इस दौरान पूरे गांव में दहशत का माहौल रहा।