अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर से लंपी वायरस का कहर बढ़ रहा है। चार दिन के भीतर पर्वतीय जिलों में तीन हजार से अधिक पशु रोग की चपेट में आ गए हैं। चार जिलों में इससे चालिस से ज्यादा पशुओं की मौत भी हो चुकी है।
लंपी वायरस से निपटने के लिए जानवरों का होगा टीकाकरण
वहीं अल्मोड़ा में भी मवेशियों में लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। जिस पर जिले में लंपी वायरस से निपटने के लिए पशुपालन विभाग ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों, पधुधन प्रसार अधिकारियों, वैक्सिनेटरों और अनुसेवकों का अवकाश निरस्त कर दिया है। विभाग को 35 हजार डोज वैक्सीन मिली हैं। दरअसल 200 से अधिक जानवर इसकी चपेट में आने से बीमार हैं। ऐसे में पशुपालन विभाग ने सभी जानवरों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। वहीं लंपी वायरस से पशुपालक चिन्तित हैं।