अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत विस्थापन को लेकर स्थानीय लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जागेश्वर में मास्टर प्लान के तहत विस्थापन होगा। जिससे स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं।

लोगों के मांगे जाएंगे सुझाव

प्रशासन की टीम इन दिनों जागेश्वर बाजार और आसपास के क्षेत्र में मकान, दुकान और होटलों की नापजोख कर रही है जिससे स्थानीय लोगों में विस्थापन को लेकर चिंता है। वहीं इस संबंध में बताया गया है कि विस्थापन के लिए इसकी जद में आने वाले प्रभावितों के सुझाव मांगे जाएंगे। इसमें लोग अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए प्रशासन जल्द ही बैठक आयोजित करेगा।