अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने रविवार को ब्लॉक द्वाराहाट के ग्राम बडैत में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
दिए आवश्यक दिशा निर्देश-
इस दौरान उन्होंने ग्राम में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मनरेगा, सिंचाई विभाग की नहर निर्माण योजना के कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामवासियों को उन्नत किस्म के बीज एवं कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएं। अमृत सरोवर परियोजना के तहत चयनित स्थलों में हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया और अमृत सरोवर परियोजना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश व विद्युत आपूर्ति के लिए लगे पोल के कमजोर होने पर संबंधितों को पोल बदलने के निर्देश दिए।
यह लोग रहें मौजूद-
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी संतोष जेठी समेत अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।