अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 12.05.2023 को थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा तहसीलदार चौखुटिया एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चौखुटिया के साथ संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया।
पुलिस ने चलाया अभियान
इस अभियान में चौखुटिया बाजार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य मार्ग पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। बाजार क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए दुकानदारों को अपने सामान को अनावश्यक सड़क किनारे न लगाने की हिदायत दी गई। इस दौरान प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत स्थानीय व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की गयी।