अल्मोड़ा: 25 ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध, सौंपा कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हवालबाग विकासखंड की 25 ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध जारी है। जिस पर आज रविवार को अल्मोड़ा एक कार्यक्रम में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या को ग्रामीणों ने इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कही यह बात-

ज्ञापन में कहा गया है कि जिन ग्राम पंचायतों का नगर पालिका में मिलाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन ग्राम सभाओं में 80 फीसद लोग बेरोजगार हैं। अगर उन्हें पालिका में शामिल किया गया तो ग्रामीणों में आर्थिक बोझ बढ़ने के साथ भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में लोगों का रोजगार खेती, मजदूरी, मनरेगा के तहत चलता है। कहा कि ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव तत्काल निरस्त कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करनी चाहिए। जिसमें सरकार से विभिन्न ग्राम पंचायतों को नगर पालिका में शामिल नहीं करने की मांग की गई है।

यह लोग रहें शामिल-

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, आनंद सिंह कनवाल, किशन सिंह बिष्ट, हरीश रावत, हरेंद्र प्रसाद शैली, प्रताप सिंह कनवाल, मदन बिष्ट, सूरज सिराड़ी, प्रशांत, प्रशांत पवार, नवीन बिष्ट समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।