अल्मोड़ा: राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, हुआ 133 वादों का निपटारा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिले भर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इतने मामलों का हुआ निस्तारण

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान सात बेंचों में 133 वादों के निपटारे में करीब पौने दो करोड़ के सुलह समझौते हुए। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लगी लोक अदालत में चार बेंच और वाह्य न्यायालय के लिए तीन बेंच लगाई गई। जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की बेंच में छह मामले और उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के 10 कुल 16 मामले रखे गए। एनआईएक्ट, मोटर दुर्घटना दावा और चार मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। इसमें 14 लाख आठ हजार रुपये समझौता धनराशि रही। दूसरी बेंच में परिवार न्यायालय से संंबंधित 25 मामले रखे। वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के कुल 31 में से 15 मामलों का निस्तारण किया गया। सिविल जज रानीखेत की गठित बैंच में 11 और द्वाराहाट न्यायालय से संबंधित चार मामले रखे गए। सिविल जज भिकियासैंण की गठित बेंच में निस्तारण के लिए तीन मामले रखे, दो लंबित मामलों का निस्तारण हुआ।