अल्मोड़ा: सोमनाथ मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन, विभिन्न कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में रविवार से शुरू हुए सल्टिया सोमनाथ मेले का बीते कल शनिवार को समापन हो गया है।

सोमनाथ मेले का समापन

इस मेले का समापन एक सप्ताह बाद शनिवार को हो गया है। जिसमें बोनाफाइड पब्लिक हाईस्कूल चौखुटिया, जीआईसी मासी व रामगंगा वैली स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मेले के आखिरी दिन विभिन्न कलाकारों, अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे उद्यमियों आदि को पुरस्कृत किया गया।