अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है।
योग प्रतियोगिता का आयोजन
3 से 5 जून तक राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में तीन सौ से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। योग प्रतियोगिता के तहत 5 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिका, अंडर 14, 18, 28 आयु वर्ग में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और अंडर 35, 45, 55 आयु वर्ग में महिला व पुरुष की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में 31सौं रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।