अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में गर्मी बढ़ते ही पानी का संकट गहराने लगा है। गांव से लेकर नगरों तक यह समस्या बढ़ रही है।
पानी का संकट
जिसमें जिला मुख्यालय के साथ ही हवालबाग, भैंसियाछाना, लमगड़ा सहित अन्य हिस्सों में पानी की समस्या बनी हुई है। वहीं नल में पर्याप्त पानी न आने से क्षेत्र की 20 हजार से अधिक आबादी को प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में जल संस्थान टैंकर से पानी बांटकर लोगों को राहत दे रहा है।