अल्मोड़ा: कसारदेवी घूमने आए‌ पर्यटक के साथ मारपीट, जानें पूरा मामला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक परिवार दिल्ली से अल्मोड़ा के बिनसर में घूमने आया हुआ है। जहां एक पर्यटक और उसके परिवार के लोगों के साथ कसारदेवी क्षेत्र में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी।

गाड़ी का फोड़ा शीशा-

जानकारी के अनुसार पूसा नई दिल्ली में काम करने वाले कुछ वैज्ञानिकों की टीम अपने परिवार के साथ अल्मोड़ा घूमने पहुंची थी। इनमें नीलांजन चक्रवर्ती, सुभोमित भट्टाचार्य, देवाशीश चक्रवर्ती, आरसी भट्टाचार्य आदि शामिल थे। जिस पर पर्यटकों ने बताया कि वह लोग बिनसर से कसारदेवी घूमने पंहुचें। तभी गेट के पास एक कुत्ता उनकी गाड़ी के सामने आ गया। उन्होंने अपनी कार रोक ली। कुत्ते को चोट नहीं आई। आरोप है कि इसके बावजूद कुछ स्थानीय युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ अभद्रता करने लगे। जिस पर विरोध बढ़ गया। आरोप है कि इसी दौरान एक युवक ने पीछे से पत्थर मारकर उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। पर्यटक शीतलाखेत निकल गए और कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक गृह में पहुंचकर उन्होंने फोन से पुलिस को सूचना दी।

नहीं मिली शिकायत-

वहीं इस मामले में एसएसपी प्रदीप कुमार राय का कहना है कि पर्यटकों से मारपीट मामले की कोई शिकायत उनके पास या थाने में नहीं पहुंची है। पुलिस कंट्रोल रूम में भी इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली। ऐसा होने पर पर्यटकों को तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या कंट्रोल रूम में सूचना देनी चाहिए थी।