अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के फयानकोट में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है।
पिंजरे में कैद गुलदार
मिली जानकारी के अनुसार तहसील के सुदूरवर्ती फयाटनौला गांव में दो मई को एक व्यक्ति को निवाला बनाने वाला गुलदार मंगलवार सुबह पिंजरे में कैद हो गया है। इससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं टीम गुलदार को उसे अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू केंद्र ले गई है। यहां तेंदुए के स्वास्थ्य का परीक्षण होगा। इसके बाद ही उसके आदमखोर होने का भी पता चल सकेगा।