अल्मोड़ा: युवाओं व विभिन्न संगठनों ने उठाई भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में युवाओं ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदेश का हर युवा मांग के समर्थन में आने लगा है जो उनकी जीत है

राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में बेरोजगार संगठन के पदाधिकारियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने बुधवार को नगर के गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान कहा कि प्रदेश का हर बेरोजगार भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है लेकिन सरकार छोटी-मोटी जांच कर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष तिवारी ने कहा वे बीते 100 दिनों से भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच, अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने, भू कानून लागू करने सहित पांच सूत्री मांग के लिए धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा। साथ ही कहा कि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

यह लोग रहें शामिल

इस दौरान राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी, विशाल चौहान, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की, छात्रा उपाध्यक्ष रुचि कुटोला, आशीष जोशी, प्रो. एसडी शर्मा, मनोज पांडे, दीपक आर्या, मनोहर सिंह नेगी, दयाकृष्ण कांडपाल, देवेंद्र मेहता, गोपाल भट्ट आदि शामिल रहे।