अल्मोड़ा: स्कूलों, सरकारी कार्यालयों व अस्पतालों में लगाए जाएंगे ऊर्जा पंखे, इन जगहों में लगेंगे ऊर्जा दक्ष पंखे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अब स्कूलों व अस्पतालों में ऊर्जा पंखे लगाए जाएंगे।

इन पंखों से 50 प्रतिशत तक बिजली खपत कम होने का दावा

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बिजली की खपत कम करने के लिए उरेडा स्कूल और अस्पतालों के साथ ही सरकारी कार्यालयों में ऊर्जा दक्ष पंखे लगाए जाएंगे। इसमें पहले चरण में नगरपालिका, विभिन्न अस्पतालों, स्कूलों में 183 ऊर्जा दक्ष पंखे लगाए जाएंगे। उरेडा के मुताबिक ऊर्जा दक्ष पंखे आम पंखों की अपेक्षा 50 प्रतिशत से अधिक बिजली की खपत कम करेंगे। बताया गया है कि उरेडा के मुताबिक एक ऊर्जा दक्ष पंखे की कीमत 2,600 रुपये है जिसकी खरीद निदेशालय स्तर पर हुई है।

इन जगहों में लगाए जाएंगे ऊर्जा पंखे

जिसमें नगरपालिका में 11 पंखे, सीएचसी धौलादेवी, पीएचसी सोमेश्वर, ताकुला में 10 पंखे, लमगड़ा के ठाट गांव में चार पंखे लगाए हैं। जल्द ही जीआईसी अल्मोड़ा, देवायल सल्ट, सलौज, ताड़ीखेत, द्वाराहाट, मासी, नागरखान, लमगड़ा, चौखुुटिया, भिकियासैंण, भलानी, नौगांव रिठागाड़ विद्यालयों में भी ऊर्जा दक्ष पंखे लगाए जाएंगे।