अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सेराघाट के नाली गांव में पाताल वृत्तेश्वर महादेव मंदिर में सात दिवसीय 111 कुंडीय महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की गई। इसका बुधवार को समापन हो गया है।
जानें
इस दौरान 11 करोड़ शिव मंत्रों का जाप किया गया। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण किया। जानकारी के अनुसार 111 कुंडी महारुद्र यज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन निरंजनी अखाड़ा के केशवानंद गिरी महाराज के नेतृत्व में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के 111 गांवों के ग्रामीणों ने मिलकर किया। 7 दिनों तक चली श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य नितिन भारद्वाज द्वारा भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा की महिमा बताई गई।