अल्मोड़ा: लंपी वायरस के बाद पशुओं में एफएमडी बीमारी का खतरा, जानें इसके लक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पशुओं में बढ़ रहे लंपी वायरस से पशुपालक पहले ही चिंतित हैं। ऐसे में अब मुंहपका-खुरपका (फुट एंड माउथ डिजीज) बीमारी का खतरा भी बना हुआ है।

लंपी वायरस के बाद मुंहपका-खुरपका की चिन्ता

बताया गया है कि पशुपालन विभाग के लिए मुंहपका-खुरपका (फुट एंड माउथ डिजीज) बीमारी मुश्किल खड़ी कर सकती है। विभाग लंपी वायरस से बचाव के लिए जानवरों का टीकाकरण कर रहा है लेकिन उसके पास फुट एंड माउथ डिजीज (एफएमडी) की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जबकि गर्मी में ही यह बीमारी जानवरों में फैलती है। इस बीमारी का इन दिनों पशुओं में बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।

जानें क्या है एफएमडी बीमारी

एफएमडी यानि खुरपका-मुंहपका रोग विषाणु जनित है। इसमें जानवरों के मुंह और खुरों में छाले पड़ जाते हैं और वे तेज बुखार से पीड़ित होते हैं। प्रभावित जानवर के मुंह से अत्यधिक लार टपकती है और वह चारा खाना बंद कर देता है। जानवरों का गर्भपात हो सकता है और बछड़ों की मौत हो सकती है।