अल्मोड़ा: नगर पालिका ने की छापेमारी कार्रवाई, प्रतिबंधित पाॅलिथिन की बिक्री करने पर एक दुकानदार का काटा चालान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। आज दिनांक 27/5/2023 को नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के अधिशासी भरत त्रिपाठी व सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह द्वारा शहर क्षेत्र में लगभग 70 दुकानों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में छापेमारी की गयी।

एक दुकानदार का काटा चालान

इस छापेमारी के दौरान 01 व्यापारी की दुकान में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ी गयी। जिसका 500 रूपए का चालान कर नगद वसूली की गयी।