अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में है। वह यहां फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इन दौरान वह धार्मिक यात्रा भी कर रहे हैं।
अभिनेता अक्षय कुमार ने जागेश्वर धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार तड़के अभिनेता अक्षय कुमार अल्मोड़ा में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर जागेश्वर धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की। अक्षय कुमार ने कहा कि जागेश्वर धाम अलौकिक है। हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता। उनके आने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान उनकी एक झलक पाने को स्थानीय लोगों की भी खासी भीड़ जुटी रही।
उत्तराखंड में हो रही फिल्म की शूटिंग
इससे कुछ दिन पहले ही अभिनेता अक्षय कुमार ने केदारनाथ धाम पहुंचकर गर्भगृह में पूजा-अर्चना की थी। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बदरीश का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की भीड़ उमड़ी।