अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा जिले में लंपी वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से पशुओं की मौत हो रही है। इससे पशुपालक काफी चिंतित हैं।
लंपी वायरस का कहर
मिली जानकारी के अनुसार जिले के 120 से अधिक गांवों में 500 से अधिक जानवर लंपी वायरस से ग्रसित हैं। अब तक 20 से अधिक जानवरों की मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग के मुताबिक जिले में लंपी वायरस से अब तक 20 से अधिक जानवरों की मौत हुई है। वहीं दुग्ध संघ के मुताबिक लंपी वायरस से मरने वाले पशुओं की मौत का आंकड़ा 120 से अधिक है। अब भी जिले भर में कई जानवर इसकी चपेट में हैं। लंपी वायरस से सबसे अधिक प्रभावित सोमेश्वर और सल्ट क्षेत्र के किसान बाजार से दवा खरीद रहे हैं।