अल्मोड़ा जिले में लगातार पानी का संकट बना हुआ है। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। टैंकरों से मिल रहें पानी से भी लोगों की पानी की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है।
पेयजल संकट
ग्रामीण इलाकों में जल संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हर दिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान की ओर से टैंकर से पानी बांटा जा रहा है। जिससे कुछ हद तक लोगों को राहत मिल रहीं है। जिस पर सोमवार को भी जल संस्थान की ओर से गहराते जल संकट के बीच लोगों को राहत देने के लिए आठ टैंकर पानी बांटा गया। इसमें अयारपानी एक, लमगड़ा तीन, नगरखान एक, तोली एक, डीनापानी एक, न्योली हरड़ा में एक टैंकर पानी बांटा।