अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिस पर अस्पताल में खामियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों से नाराजगी जताई।
अस्पताल का औचक निरीक्षण-
औचक निरीक्षण में पहुंचे महानिदेशक ने अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंची भर्ती और रेफर मरीजों के बारे में जानकारी ली। रेफर और भर्ती मरीजों का हर दिन का अलग-अलग डाटा रखने के निर्देश दिए। इसके बाद ओपीडी में पहुंच मरीजों से अस्पताल से मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली। डॉक्टरों से मरीजों को उचित उपचार देने के निर्देश दिए। इसके अलावा महानिदेशक ने प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र, डायलिसिस सेंटर, भर्ती वार्ड, ओपीडी, एक्सरे कक्ष का भी निरीक्षण कर मरीजों से जानकारी ली। वहीं अस्पताल परिसर में बेकार पड़े वाहनों को जल्द हटाने के लिए भी निर्देश दिए। दवाएं भी अस्पताल से ही मरीजों को उपलब्ध कराने समेत दवा कांउटर पर निशुल्क दवा उपलब्ध होने का बोर्ड लगाने और मरीजों के बैठने के लिए बैंचों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जल्द ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और बिना ठोस कारण मरीजों को हायर सेंटर रेफर नहीं करने के लिए निर्देशित किया।