अल्मोड़ा: फाइन आर्ट के छात्रों ने निकाली विरोध रैली, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। एलटी परीक्षा रद्द और बीएड की अनिवार्यता के फैसले को लेकर फाइन आर्ट्स के छात्र‌ आक्रोशित हैं।

कहीं यह बात

जिसको लेकर आज मंगलवार को धरना प्रदर्शन के नौवें दिवस छात्रों ने नगर में विरोध रैली निकाली। यह रैली गांधी पार्क से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए वापस मालरोड होते हुए गांधी पार्क पहुंची। इस दौरान गांधी पार्क में आयोजित हुई सभा में छात्रों ने कहा कि बीएफए में बीएड अनिवार्य और एलटी परीक्षा रद्द करने के फैसला लिया गया है। जिससे छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। बीते कई दिनों से छात्र फैसले को लेकर धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे है। लेकिन अब तक मामले में सरकार की ओर से छात्र हितों में काई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है।

दी आंदोलन की चेतावनी

इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जल्द फैसले को वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

यह लोग रहें मौजूद

धरना प्रदर्शन में भाष्कर पांडे, सत्यपाल यादव, योगेश, दिव्यांशु, योगेश, सुरभी, यामिनी, रुचि, नेहा, निकिता, सिमरन, दीक्षित, संध्या, गुंजन, नीरज, साक्षी, किरन, राकेश, भूपेंद्र, तनुजा, मनीक, गुंजन कनवाल समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।