अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मैग्नेसाइट के कर्मचारियों ने बीते कल मंगलवार को फैक्ट्री के पास नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। इसके बाद सीएम के नाम एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
कहीं यह बात
कर्मचारियों ने प्रबंधन वर्ग पर अनियमितता बरतने व गलत नीति अपनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में वक्ताओ ने कहा कि प्रबंधन की तानाशाही के कारण कंपनी की स्थिति दयनीय होती जा रही है। जिसकी वजह से फैक्ट्री में कार्यरत करीब 500 कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट शुरू हो गया है। माइनिंग के मैनेजर स्तर के अधिकारी के सहयोग नहीं करने से माइनिंग मैनेजर इस्तीफा देकर जा चुके हैं। उनकी नीतियों के वजह से कर्मचारी वर्ग को भी कुछ समय से सैलरी का भुगतान नहीं हो पाया है। दो दिन पहले दो माइन मैजेजरों को निष्कासित कर दिया गया है। प्रबंधन हिटलरशाही पर उतर आया है। कंपनी द्वारा तैयार माल, बाजार की स्थिति एवं मार्केटिंग की स्थिति समेत समस्या का समाधान करने की मांग की है।
दी आंदोलन की चेतावनी
साथ ही उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।