अल्मोड़ा: ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रार्म, होटलों व स्पा सेंटरों में चलाया गया औचक चेकिंग अभियान

रामचन्द्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थानाध्यक्षों/एंटी ह्य़ूमन ट्रैफिकिंग सेल को ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रार्म के तहत होटल,पार्लर, स्पा सेंटरों आदि में चेकिंग अभियान चलाने व अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

पुलिस का अभियान

सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में दिनांक 30.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल व कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रार्म के तहत नगर के होटलों व स्पा सेंटरों का औचक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान होटल व स्पा सेंटरों में कार्यरत स्टाफ का भौतिक सत्यापन किया गया तथा प्रबन्धकों को कर्मचारियों के सत्यापन के संबन्ध में जागरुक किया गया और अतिथि रजिस्टर में आने-जाने वाले लोगों का पूर्ण विवरण अंकित करने व होटल, स्पा सेंटरों में नये कर्मचारी रखने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन करवाने की उचित हिदायत दी गई ।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरुक

इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर स्कूली छात्र – छात्राओं को मानव तस्करी, साईबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई और उत्तरांखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं और गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करने, डायल 112, साइबर हेल्प लाईन नंबर 1930, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090 के संबन्ध में जानकारी दी गई।