अल्मोड़ा: सैद्धांतिक प्रशिक्षण की अवधि में प्रशिक्षणार्थियों ने जो कुछ सीखा, उसे अपने व्यवहार में लाकर जनहित के लिए करें कार्य- डीएम विनीत तोमर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राजस्व पुलिस, भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में राजस्व उपनिरीक्षक प्रशिक्षण समापन समारोह के अवसर पर आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

राजस्व उपनिरीक्षक पूरी लगन एवं ईमानदारी से करें कार्य

इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि सैद्धांतिक प्रशिक्षण की अवधि में उन्होंने जो कुछ सीखा है, वह उसे अपने व्यवहार में लाकर जनहित के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व उपनिरीक्षक पूरी लगन एवं ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक प्रशासन की पहली कड़ी के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा, इसलिए सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए।

प्रशिक्षु राजस्व उपनिरीक्षकों ने रखें अपने विचार

इस संस्थान से 32 राजस्व उपनिरीक्षकों ने आज 9 माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूर्ण किया है। यह सभी प्रशिक्षण प्राप्त राजस्व उपनिरीक्षक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 3 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस समापन समारोह में संस्थान के कार्यकारी निदेशक शिरीष कुमार ने भी सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । इस मौके पर प्रशिक्षु राजस्व उपनिरीक्षकों ने भी समारोह में अपने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में रहें उपस्थित

इस कार्यक्रम में तहसीलदार अल्मोड़ा कुलदीप पांडे समेत संस्थान के प्रशिक्षक एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।