अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में किया वृक्षारोपण, जनता से की यह अपील

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। आज हर‌ जगह धूमधाम के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

डीएम ने लोगों से वृक्ष लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की

इसके साथ ही उन्होंने सभी जनपदवासियों से वृक्ष लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की। साथ ही आज जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा स्यालीधार स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने वेयर हाउस की सुरक्षा संबंधी किए गए सभी व्यवस्थाओं को देखा साथ ही संबंधितों को मानकों के अनुरूप वेयर हाउस की सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह लोग रहें उपस्थित

इस दौरान तहसीलदार कुलदीप पांडे समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।