अल्मोड़ा: सिकुड़ा बैंड के पास सीवर‌ लाइन टूटने से विश्वनाथ शिव मंदिर के पानी में मिल‌ रहा गंदा पानी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ‌धारानौला के आगे सिकुड़ा बैंड गोलना करड़िया के पास सड़क पर सीवर लाइन चार दिन से टूटी पड़ी हुई है। जिसकी कोई सुध नहीं ली गई है।

नदी के पानी में मिल‌ रहा गंदा पानी-

बताया जा रहा है कि इसका गंदा पानी नीचे विश्वनाथ में बने शिव मंदिर के पास मिल रहा है। यहां लोग अंतिम संस्कार के पश्चात् आचमन करते है। घाट में आए लोगों को जानकारी न होने के कारण कई लोग मल के पानी से कुल्ला कर रहे है। वहीं एक महीने पहले भी यही हालत थी। तब भी ‌इसे ठीक नहीं किया गया। जो 2 -3 महीने तक ठीक ही नहीं हुआ।

टूटी दीवार जल्द बनाने की मांग-

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की बात कही है। यह हिन्दुओ की आस्था का सवाल भी है। अत्यन्त दुःख की बात हैं की प्रशासन की लापरवाही की वजह से लोगों को मल के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा इसमें पीडब्ल्यूडी की लापरवाही की भी बात कही गई है। यदि वह टूटी दीवार बना देती तो ये सीवर‌ लीकेज नहीं होता। इसके लिए जल्द‌ पीडब्ल्यूडी को‌ दीवार बनाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की गई है।