अल्मोड़ा: खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत, दो‌ बच्चे गंभीर रूप से घायल‌‌

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

खाई में गिरी कार-

जानकारी के अनुसार चापड़-बिल्लेख मोटर मार्ग पर लोधियाखान के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा समाई। हादसे में कार सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार रात आल्टो कार बिल्लेख से लोधियाखान की तरफ जा रही थी। वाहन में कार स्वामी कैलाश उप्रेती उनकी पत्नी आशा देवी, 10 वर्षीय पुत्र कान्हा, सात साल का मयंक, तीन साल का हर्षित, डेढ़ साल की पुत्री लक्ष्मी और बिल्लेख निवासी 55 वर्षीय मथुरादत्त भी सवार थे।

एक व्यक्ति की मौत-

इस हादसे में घायलों को‌ अस्पताल ले जाया जा रहा था। जिसमें सिर में गंभीर चोट होने के कारण मथुरा दत्त पुत्र पान देव की स्थिति अत्यधिक गंभीर थी। राजकीय अस्पताल रानीखेत ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गंभीर घायल कान्हा और हर्षित का इलाज चल रहा है जबकि अन्य को मामूली चोट के कारण छुट्टी दे दी गई।