प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स के प्रति लोगों को जागरुक करने के निर्देश पर ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अल्मोड़ा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 21.06.2022 को नशा मुक्ति नशीली दवाओ के दुरुप्रयोग के खिलाफ पम्पलेट बनाये गये व राह चलते लोगों को नशे के दुरुप्रयोग के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया।
किया जागरूक-
साथ ही महिला थाना कर्मचारियों द्वारा रैली निकालकर लोगो को जागरुक किया गया। आसपास के दुकानों ढाबो में मौजूद लोगों को नशे के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी। 26 जून 2022 को नशीली दवाओ के दुरुपयोग के खिलाफ अन्तराष्ट्रीय दिवस के रुप में घोषित होने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। कस्बा क्षेत्रान्तर्गत आने जाने वाली जनता को लक्ष्य़ नशा मुक्ति एप, पब्लिक आई एप, गौरा शक्ति एप, साइबर सुरक्षा नंबर 1930, डायल 112, महिला हैल्प लाईन 1090 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुये उक्त एप को मोबाइल फोन पर डाउनलोड करवाया गया ।