अल्मोड़ा: घर से डोल आश्रम घूमने निकले थे दोस्त, पहुंची मौत की खबर, पसरा मातम

अल्मोड़ा में स्थित विश्वनाथ घाट के समीप बीते रविवार ‌को सुयाल नदी में डूबकर दो दोस्तों की मौत हो गई।

डोल आश्रम घूमने जाने के नाम पर‌‌ घर से निकले थे तीन लड़के-

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार को तीन युवक घर से करीब 10 बजे डोल आश्रम को निकले थे। लेकिन तेज गर्मी के चलते डोल आश्रम पहुंचने से पहले ही तीन दोस्त अजय कुमार (19) पुत्र दीप चंद्र निवासी बाड़ी बगीचा अल्मोड़ा अपने दोस्त अभिषेक भारती (23) पुत्र धीरेंद्र बहादुर निवासी मकेड़ी और करन सिंह (18) पुत्र कैलाश बाबू निवासी जेल परिसर पोखरखाली के साथ सुयाल नदी में नहाने उतर गए। जिसमें बताया जा रहा है कि यहां पहुंचने के बाद अभिषेक और करन नदी में उतर गए जबकि अजय कुमार नदी किनारे लेट गया। कुछ देर बाद अजय की नींद खुली तो उसे करन और अभिषेक कहीं नजर नहीं आए। उसने वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को दोस्तों के गायब होने की बात बताई।

दो लड़कों की मौत से परिवार में मचा कोहराम-

सूचना मिलने पर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक अभिषेक भारती (23) पुत्र विरेंद्र बहादुर, निवासी मकेड़ी और करन बाल्मिकी (18) पुत्र कैलाश बाबू, निवासी पूर्वी पोखरखाली की डूबने से मौत हो गई। जबकि घटना के बाद तीसरा युवक अजय कुमार (19) पुत्र दीप चंद्र निवासी बाड़ीबगीचा बेशुध है।