अल्मोड़ा: हवालबाग ब्लॉक में दो अलग-अलग स्थानों में दिखें तेंदुए, लोगों में दहशत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ी क्षेत्रों में आए‌ दिन गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। गुलदार के भय से लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं। वहीं हवालबाग ब्लॉक में कुछ दिनों से दो अलग- अलग स्थानों पर तेंदुए दिखने से लोगों में दहशत बनी हुई है।

गुलदार का आतंक-

जिसमें हवालबाग ब्लॉक के सोमेश्वर रूट पर स्थित पातलीबगड़ क्षेत्र में कुछ दिनों से एक मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ क्षेत्र में घूम रही है। कोसी स्थित विवेकानंद कृषि शोध संस्थान से कुछ दूरी पर स्थित खांकल गधेरे में भी मादा तेंदुए को दो बच्चों के साथ घूमते देखा गया है। लगातार तेंदुए के दिखने से लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि गुलदार के भय से उनके मवेशियों के लिए चारा लाने का भी संकट बढ़ गया है।