अल्मोड़ा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा में 30 बेड क्षमता वाला बनेगा‌ अस्पताल, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का‌ काफी अभाव रहता है। जिसके चलते मरीजों को शहरों का रूख करना पड़ता है।

शासन‌ से मिली धनराशि-

इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। करीब छह वर्ष पूर्व उच्चीकृत हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा को अब अपना जाकर अपना 30 बेड क्षमता वाला भवन मिलेगा। इसके बाद यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी। सीएचसी भवन के लिए शासन से 269.04 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं। जिससे अस्पताल का भवन बन सकेगा। जिले की नौ सीएचसी में से सिर्फ चार ही में अब तक 30 बेड हैं। 30 बेड वाला यह जिले का पांचवां सीएचसी होगा।