द्वाराहाट (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यह बीटीकेआईटी में सुरक्षा कर्मचारियों का आंदोलन 16 जून से जारी है। जिसमें वेतन को बढ़ाने की मांग की जा रही है।
11 जुलाई को होगी तालाबंदी-
वहीं 19वें दिन सोमवार को संस्थान के निदेशक प्रो. सत्येंद्र सिंह वार्ता के लिए आंदोलन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों से वार्ता की और मांग के संबंध में सार्थक कार्रवाई का आश्वासन दिया। समस्या के समाधान पर ठोस कार्रवाई होता नहीं देख सुरक्षा कर्मचारियों ने कड़ा आक्रोश जताया, जिस कारण वार्ता विफल रही। सुरक्षाकर्मियों ने निदेशक को बैरंग लौटा दिया।
यह लोग रहें मौजूद-
इस दौरान भूपाल बजेठा, दीवान सिंह, गणेश उपाध्याय, केवलानंद, केशर राम, गणेश पाल, राजेंद्र राणा, कैलाश राणा, इंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र, महेंद्र सिंह, नवीन रावत, भूपेंद्र सिंह, कुंदन गिरी, दीवान राणा, राजेंद्र बजेठा, दयाल बजेठा आदि लोग मौजूद रहे।