अल्मोड़ा ब्रेकिंग: रोडवेज और डंपर‌‌ की हुई भिड़ंत, तीन लोगों को‌ आई हल्की चोटें, एक हायर‌‌ सेंटर रेफर‌

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आज दिनांक 05/07/2022 को सुबह करीब 08:00 बजे ग्राम छानागोलू में एक रोडवेज़ ओर डंपर का एक्सीडेंट हो गया।

रोडवेज़ ओर डंपर का एक्सीडेंट-

इस संबंध में 112 द्वारा पुलिस को‌ सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर चौकी बग्वालीपोखर से तुरंत मौक़े पर क0 संजय कुमार एवं क0 कुंदन गिरी को भेजा गया और थाने से उप निरीक्षक श्री मोहन सिंह सोन मय फोर्स के थाने से रवाना होकर मौके पर पहुँचे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार‌ रोडवेज स0 UK07 PA 2966 जो मांसी से चलकर अल्मोड़ा को जा रही थी। जिसमे तीन लोग मामूली रूप से चोटिल है।‌ जिसमें रमेश चन्द्र फुलारा पुत्र भोला दत्त फुलारा निवासी चौखुटिया, आशीष पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 4 वर्ष निवासी मनेला थाना द्वाराहाट, लीलाधर मठपाल पुत्र स्व0 गंगा दत्त मठपाल निवासी चौखुटिया उम्र 74 वर्ष,जिनको स्थानीय स्तर पर इलाज करा कर घर भेज दिया गया।

मार्ग अवरूद्ध-

वहीं‌ डंपर स0 UK04 CB 8937 ड्राइवर बालम सिंह दीवान सिंह निवासी ग्राम झिरोली थाना सोमेश्वर को पेट मे दर्द होने पर उपचार हेतु उसके गाड़ी मालिक के माध्यम से रानीखेत अस्पताल भेजा गया। वहीं ‌दुर्घटना के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिसे खुलवाने की कार्यवाही की जा रही है।