अल्मोड़ा: डाक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवा लिखने पर रेडक्रॉस सोसायटी ने जताई नाराजगी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने सोमवार को जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. कुसुम लता से मुलाकात की।

औषधि केंद्र की दवाओं को लिखने की मांग-

इस मौके पर सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि अस्पताल में डाक्टरों की ओर से बार-बार मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जा रहीं है। जबकि जन औषधि केंद्र की दवाओं को डाक्टर पर्च पर नहीं लिख रहे है। जिस कारण खासकर कम आय वाले मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। जिसमें यह भी कहा कि कई डाक्टर मरीजों को बाहर से रक्त जांच कराने को कह रहे है। सोसायटी के सदस्यों ने मरीजों को हित को देखते हुए डाक्टरों को जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाओं को ही लिखने के आदेश जारी करने की मांग उठाई।

यह लोग रहें मौजूद-

यहां रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, केवल सती, आशीष वर्मा, दीप जोशी, गिरीश मल्होत्रा, शंकर भट्ट, प्रशांत जोशी, गिरीश उप्रेती, रीता दुर्गापाल, नैना कर्नाटक, मंजू जोशी आदि मौजूद रहे।