अल्मोड़ा की बेटी मनीषा पालनी को मिला ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’,‌ जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के तहसील के गांव ठाणा मटेना की शोधार्थी छात्रा मनीषा पालनी ने अपनी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है।

यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित हुई मानषी-

उन्होंने अपने गांव बल्कि जिले को भी गौरवान्वित किया है। उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से पिछले हफ्ते देहरादून की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आयोजित 15वीं और 16वीं उत्तराखंड स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी कांग्रेस में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की छात्रा मनीषा पालनी को ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’से सम्मानित किया गया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान की शोध छात्रा मनीषा पालनी को रसायन विज्ञान में हिमालयी क्षेत्रों के औषधीय पौधों पर पोस्टर प्रस्तुतीकरण पर यह पुरस्कार दिया गया है। मनीषा ने बताया कि विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आनंद बल्लभ मेलकानी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं।

जताई खुशी-

पुरस्कार मिलने पर गोविंद सिंह, पूरन सिंह, राजेंद्र सिंह, रमेश रौतेला, पूरन सिंह, पूना आदि लोगों ने खुशी जताई है।