अल्मोड़ा: हर‌ साल पानी के बिलों में हो रही वृद्धि का विरोध, की यह मांग

अल्मोड़ा‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की कार्यालय में बुधवार को बैठक हुई।

पेयजल कनेक्शनों में मीटर लगाने की मांग-

इस बैठक में वक्ताओं ने हर साल पानी के बिलों में वृद्धि का विरोध किया। उन्होंने पेयजल कनेक्शनों में मीटर लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच पानी के बिलों में हर साल वृद्धि की जा रही है, इससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।‌ वहीं पेयजल बिलों में वृद्धि के बावजूद लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है।

यह लोग रहें मौजूद-

इस मौके पर बैठक में कमांडर हीरा सिंह सांगा, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शाही, पूरन सिंह ऐरी, नवीन जोशी, एचसी जोशी, जेएन वर्मा, एसके जोशी, आनंद बिष्ट आदि मौजूद रहे।