अल्मोड़ा: तीन माह की मासूम को गला घोटकर मारने की कोशिश, मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अल्मोड़ा नगर मे मां द्वारा तीन माह की बच्ची की गला घोटकर हत्या करने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है।

मां ने अपने बच्चे को मारने का किया प्रयास-

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स स्नेहलता ने अपनी बहू पारूल दिक्षीत पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बहू‌ ने तीन माह की पौत्री श्रद्धा दिक्षित का गला घोटकर हत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उनके पुत्र की शादी हुई थी। जिनकी तीन माह की पुत्री है। उन्होंने अपनी बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार देर रात उनकी बहू ने बच्ची के साथ मारपीट की व गला दबाकर बच्ची को मारने का प्रयास किया। इस मामले की जानकारी पुलिस को देने पर परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद स्टाफ नर्स ने इसकी सूचना डायल 112 में दी। जिसके बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसमें बताया कि पुलिस के सामने भी बहू ने बच्ची को मारने का प्रयास किया।

नशे‌ की हालत में किया हंगामा-

इसके अलावा स्टॉफ नर्स ने बच्ची के साथ मारपीट के अलावा बहू पर डराधमकाकर ढाई लाख रुपये मांगने का आरोप भी लगाया है। साथ ही सास स्नेहलता ने बताया कि उनकी बहू नशे की आदी है। आये दिन नशे की हालत में हंगामा करती है। बुधवार को देर शाम भी बहू ने नशे की हालत में जमकर हंगामा काटा और बच्ची को मारने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने खुद को भी नुकसान पहुंचाया था। फिलहाल मां का भी बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मुकदमा दर्ज-

सास की तहरीर पर पुलिस ने बहू के खिलाफ बच्ची की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इधर पुलिस ने बच्ची का जिला अस्पताल में मेडिकल प्रशिक्षण कराकर बच्ची को शिशु सदन भेज दिया है। वहीं तहरीर पर पुलिस ने मां के खिलाफ धारा 307, 323, 506 मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।