अल्मोड़ा: 25 ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने के खिलाफ निकाला जुलूस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आज शुक्रवार को 25 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने ग्रामीण संघर्ष समिति के बैनर तले नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

प्रस्ताव शासन को भेजे पर जाने पर रोष-

ग्रामीणों का जुलूस चौघानपाटा से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकला। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने 25 ग्राम पंचायतों को पालिका में मिलाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है, जो कि जन विरोधी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता पालिका में शामिल नहीं होना चाहती है। इसको लेकर पूर्व में भी आंदोलन चलाया गया था। पालिका द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजे पर जाने पर रोष जताया गया।

यह लोग रहें मौजूद-

यहां प्रदर्शन करने और जुलूस निकालने वालों में पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष धीरेंद्र गैलाकोटी, जिला पंचायत सदस्य नंदन आर्या, प्रधान माल राजेंद्र बिष्ट, प्रधान तलाड़ विनोद कनवाल, किशन बिष्ट, आनंदी कनवाल, अमित कनवाल, सुंदर सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।