अल्मोड़ा: जिला सहकारी बैंक के सभागार में दैशिक शास्त्र के सौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

अल्मोड़ा‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला सहकारी बैंक के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दैशिक शास्त्र के प्रकाशन का शताब्दी वर्ष एवं स्वतंत्रता आंदोलन शुरू होने की तिथि के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कहीं यह बात-

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने कहा कि इतिहास लिखने के लिए न तो विद्यार्थी दोषी है और न ही शिक्षक। उन्होंने कहा कि इतिहासकारों को सत्य एवं तथ्यपरक इतिहास लिखना चाहिए। इस अवसर पर प्रांत सेवा प्रमुख सुरेश सुयाल ने कहा कि अल्मोड़ा लिखे गये दैशिक शास्त्र के प्रकाशन को 100 वर्ष पूर्ण होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह लोग रहें उपस्थित-

इस दौरान डीसीबी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, प्रो. बीडीएस नेगी, डॉ. चंद्र प्रकाश फुलोरिया, सुरेश कांडपाल, दीपक पांडे, अरविंद जोशी, मोहन रावत, प्रकाश, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।