अल्मोड़ा: दिशा रंगमंच कार्यशाला का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन, बच्चों के अभिनय‌ ने लूटी दर्शकों की वाहवाही

विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा एवं श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान से चल रही रंगमंच कार्यशाला दिशा का कल श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब मुख्य मंच में कार्यशाला के बच्चों द्वारा तैयार देर रात्रि रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन समारोह मनाया गया।

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ-

समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के राजेंद्र तिवारी, विशिष्ट अतिथि निर्देशक जिला सहकारी बैंक विनीत बिष्ट, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ललित मोहन लटवाल, केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी पीसी तिवारी, प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी अरुण रौतेला, जिला अध्यक्ष भाजपा अल्मोड़ा रवि रौतेला, नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा सभासद राजेंद्र तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, वरिष्ठ रंगकर्मी त्रिभुवन गिरी महाराज, उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक दीवान कंनवाल, भाजपा से दर्शन रावत, पूर्व व्यापार मंडल महासचिव मनोज सिंह पवार, पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा भाजपा के अजय वर्मा आदि सभी ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दी शानदार प्रस्तुति-

कार्यक्रम में सर्वप्रथम संदीप नयाल द्वारा कार्यशाला के प्रथम सत्र में योगा मेडिटेशन की क्लास में तैयार योगा की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात अनूप कुमार द्वारा कार्यशाला में तैयार कोरस गायन मम्मी के सपने आते हैं एवं दादी ओ मेरी दादी गीतो की प्रस्तुति दी गई। गजेंद्र थापा द्वारा निर्देशित बॉलीवुड सॉन्ग फ्यूजन डांस की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात नरेश बिष्ट द्वारा बाल मजदूरी बाल शोषण को लेकर तैयार प्रस्तुति तारे जमीन पर की प्रस्तुति दी गई। विनोद थापा द्वारा निर्देशित बच्चों की शिव वंदना ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र कुमाऊनी प्रसिद्ध लोक नृत्य नाटिका बिजेंद्र लाल साह कृत नगर के रंगकर्मी देवेंद्र भट्ट द्वारा निर्देशित भस्मासुर नाटक का मंचन किया गया। नाटक में बच्चों द्वारा निभाए गए अभिनय ने दर्शकों की काफी वाहवाही लूटी।

बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए इस प्रकार के कार्यशालाओं का किया जाए आयोजन-

मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने विहान एवं श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा युवाओं के रंगमंच के लिए किए जा जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष बागेश्वर अल्मोड़ा श्री ललित मोहन लटवाल ने अपने संबोधन में दोनों संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए बताया कि संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य इस समय बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए ,रंगमंच एवं बच्चों के चौमुखी विकास के लिए इस प्रकार के कार्यशालाओं का आयोजन होते रहना चाहिए। केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के पी सी तिवारी जीने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए बताया कि सन1992 से आज तक का के दिशा कार्यशाला की यात्रा एक सफल यात्रा रही। जिसने रंगमंच के साथ साथ बच्चों को अन्य क्षेत्र में भी उत्कृष्ट स्थान दिलाया। निदेशक जिला सहकारी बैंक विनीत बिष्ट ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कार्यशाला के लिए हर वर्ष अपना सहयोग प्रदान करने की बात की। नाटक का निर्देशन कर रहे नगर के रंगकर्मी देवेंद्र भट्ट एवं कार्यशाला संचाचलिका ममता वाणी भट्ट जी ने संयुक्त रुप से कार्यशाला में अपना आर्थिक सहयोग करने के लिए वर्तमान विधायक मनोज तिवारी अरुण रौतेला राजेंद्र तिवारी मनोज पवार पीसी तिवारी विनीत बिष्ट सूरज वाणी का आभार व्यक्त किया। साथ ही अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया। फिल्म निर्माता एवं निर्देशन भास्कर जोशी जी ने कार्यशाला में ली गई क्लासों के बारे में बताते हुए फिल्म संबंधित अन्य कार्यशालाओ की भी जानकारी दी हुए सभासद नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के सभासद राजेंद्र तिवारी जी द्वारा सभी दिशा कार्यशाला प्रशिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। गोल्डन बॉयज ग्रुप के सूरज वाणी एवं अन्य साथियों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए बच्चों का जलपान की व्यवस्था की गई।

यह लोग रहें मौजूद-

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब राजेंद्र तिवारी ने सभी अभिभावकों का सहयोग के लिए धन्यवाद एवं मुख्य अतिथि और सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन दिशा कार्यशाला के कार्यशाला संस्थापक मनमोहन चौधरी ने किया। कार्यक्रम में अनूप कुमार दीवान कनवाल देवांग कुमार विनोद थापा आकाश थापा पूजा थापा हिमांक कुमार विजय उपरेती अभिनव मिश्रा दानिश अली संदीप नयाल उमाशंकर गजेंद्र थापा आदि रंगकर्मी मौजूद रहे