अल्मोड़ा: शासन की ओर से अधिक रॉयल्टी वसूलने के शासनादेश के खिलाफ ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन

मानिला (अल्मोड़ा)‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां विकासखंड सल्ट के सभी राजकीय ठेकेदारों ने तल्ला मानिला में बैठक की।

कहीं यह बात-

जिसमें ठेकेदारों ने शासन की ओर से पहले से पांच गुना अधिक रॉयल्टी वसूलने के शासनादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जिसमें कहा गया कि जल्द यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो सभी निर्माणाधीन कार्यों को मजबूरन रोकना पड़ेगा। व सभी राजकीय ठेकेदार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान महेंद्र प्रताप सिंह, मनोज मनराल, कुंदन सिंह बिष्ट, रघुवीर सिंह बिष्ट, गोपाल रावत, भास्करानंद, कैलाश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।