द्वाराहाट: पुलिस ने बिना पुलिस सत्यापन के मजदूर रखने पर ठेकेदार के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की, 5000 रुपए जुर्माना वसूला

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को किरायेदार, फड़ फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों व मजदूरों के शत् प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिये गये है ।

पुलिस की कार्रवाई-

इसी क्रम में दिनांक 12.07.2022 को थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा घटगाड़ पूजाखेत में चैकिंग के दौरान घटगाड़ में बालम सिहं पुत्र उच्छप सिह निवासी खोलियाबांज दूनागिरी द्वारा दो नेपाली मजदुर बिना पुलिस वैरिफिकेशन के मजदूरी पर रखे हुए पाये गये, सम्बन्धित ठेकेदार के विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मौके पर 5000/- रुपया जुर्माना वसूला गया।

की सख्त कार्यवाही-

थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा क्षेत्र के समस्त मकान मालिकों/ ठेकेदारो से अनुरोध किया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी हिदायत दी गयी है यदि भविष्य में कोई व्यक्ति अगर बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया जाएगा तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

शराब पीकर सार्वजनिक स्थान उत्पात मचाने वाले 02 व्यक्ति गिरफ्तार-

दिनांक- 12.07.2022 की रात्रि में घटगाड़ पूजाखेत में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 02 व्यक्तियो को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर उनका सरकारी अस्पताल द्वाराहाट में डाक्टरी मुआईना कराया। गया।

गिरफ्तार व्यक्तियो का विवरण-

1- करन बहादुर धामी उम्र 36 वर्ष पुत्र चैतन बहादुर हाल निवासी ग्राम असगोली द्वाराहाट
2- प्रकाश बहादुर धामी उम्र 38 वर्ष पुत्र देवधौली धामी हाल निवास ग्राम असगोली द्वाराहाट