अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर पालिका की गुरुवार को पालिका सभागार में मासिक बैठक हुई। जिसमें अतिक्रमण के मुद्दे पर यह बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। जिसमें नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मई और जून के आय-व्यय का विवरण सदन में पेश किया गया। इस दौरान प्रस्तावों पर काम नहीं होने पर लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू, बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी और नामित सभासद दीपक वर्मा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में उठाई यह मांग-
बैठक में अनेको मुद्दे उठाए गए। जिसमें लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि वार्ड में कई स्थानों पर विकास के काम जल्द किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यो को लगातार टाला जा रहा है व लावारिस पशु नगर में तहां जहां घूम रहे हैं। लावारिस पशुओं को गोशाला भेजने की बात कही जा रही है पर अब तक भेजा नहीं गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि एसएसपी से वार्ता कर पुलिस चौकियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए ताकि बाहरी स्थानों से शहर में बंदर छोड़ रहे लोगों पर नकेल कसी जा सके। वहीं मनोज जोशी ने वार्ड में विकास कार्य नहीं होने पर विरोध जताया। दीपक वर्मा ने कहा कि नालियों के ऊपर से पेयजल लाइनें जा रही है जिससे लोगों के घरों तक दूषित पानी पहुंच रहा है। उन्होंने नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर नाराजगी जताई। बैठक में नगर में घूम रहे लावारिस गोवंश को गोसदन बाजपुुर भेजने पर चर्चा की गई। इसके लिए अनुमानित लागत करीब 1.50 लाख सदन की ओर से स्वीकृत किया गया। ईओ महेंद्र कुमार ने बताया कि जिला योजना से शहर के लिए 24 लाख का बजट पर्यटन विभाग को स्वीकृत हुआ है। इससे सुगम परिवहन के लिए यात्री, टूरिज्म बस, टैम्पो ट्रेवलर खरीदने के लिए पालिका की ओर से कार्यवाही की जा रही है। वहीं पूजीगत कार्यों, व्यय के लिए राज्यों के लिए विशेष सहायता योजना के तहत प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के भेजे गये पत्र को सदन में प्रस्तुत किया गया। अल्मोड़ा नगर में जन सुविधाओं के लिए पार्कों का विस्तार किये जाने पर भी चर्चा की गई।
पालिकाध्यक्ष ने दिए यह निर्देश-
पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बरसात के मौसम को देखते हुए नगर के सभी नालों-नालियों को दुरुस्त रखने, नगर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए।
यह लोग रहें मौजूद-
इस दौरान दीपा साह, राजेंद्र तिवारी, विजय पांडे, सचिन आर्या, हेम चंद्र तिवारी, दीप्ति सोनकर, आशा रावत, रेखा अल्मियां, तरन्नुम बी, अर्जुन बिष्ट, स्वास्थ्य निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, बसंत बल्लभ पांडे आदि मौजूद रहे।