प्रदीप कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज पुलिस लाईन अल्मोड़ा के कार्यालय, आर्मरी, क्वाटर गार्द, स्टोर रुम, जिम, मनोरंजन कक्ष व पुलिस कर्म0 गणों के भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता व साफ सफाई का विशेष ध्यान देने व बरसात के मौसम के दृष्टिगत आपदा उपकरणों की देख-रेख कर तैयारी की हालत में रखने व पुलिस बल को एलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये गये। जिसमें एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाइन के शिशु केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया गया।
अस्वस्थ पुलिस कर्मी का हाल जानने एसएसपी पहुचे आवासीय परिसर-
पुलिस लाईन अल्मोड़ा के अधिकारी/कर्मचारियों के आवासीय परिसर का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं को जांचा गया। आवासीय परिसर में पुलिस परिवार के सदस्यों से समस्याएं पूछी गई, पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा जो भी समस्या बतायी गई, उनका जल्द- जल्द से निवारण करने के लिए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा को निर्देशित किया गया। साथ ही आवासीय परिसर में निवासरत पुलिस परिवार की सुविधा हेतु हेल्प लाईन न0 जारी एवं 02 महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है, जिसमें पुलिस परिवार के सदस्य अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है, जिसका निरीक्षण स्वंय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा ।
आवासीय परिसर, सरकारी आवास की अच्छी देखरेख पर किया पुरुस्कृत-
एसएसपी अल्मोड़ा ने अधिकारी/कर्मचारियों के आवासों के निरीक्षण के दौरान कानि0 चालक अजय जोशी जिनके पैर में पूर्व मे चोट लगने के कारण वर्तमान में अस्वस्थ चल रहे हैं, कानि0 चालक के आवास पर पहुंचकर हाल- चाल जाना। कानि0 चालक व उनकी पत्नी द्वारा अपने सरकारी आवास को सुव्यवस्थित रखने व साफ सफाई की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन के लिए पुरुस्कृत किया।
यह लोग रहें मौजूद-
निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक पुलिस लाईन अल्मोड़ा, उ0नि0 स0पु0 मोहित कुमार उ0नि0 स0पु0 हर्ष सिंह नेगी, उ0नि0 स0पु0 दामोदर कापड़ी, उ0नि0 वि0 श्रे0 राजेन्द्र प्रसाद व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।
थाना भतरौंजखान का निरिक्षण-
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 14/07/2022 को थाना भतरौजखान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया,कर्मचारियों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये, जिससे आम जन-मानस में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो। साथ ही बरसात के मौसम के दृष्टिगत आपदा उपकरणों की देख-रेख कर तैयारी की हालत में रखने व पुलिस बल को एलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये गये।
यह लोग रहें मौजूद-
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष भतरौंजखान निरीक्षक संजय पाठक, उ0नि0 विनोद घई व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।