द्वाराहाट: शराब पीकर वाहन चला रहा था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

पुलिस द्वारा लगातार जागरूक अभियान व चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

नशे में वाहन चला रहा था चालक गिरफ्तार-

इसी क्रम में दिनांक 16/07/2022 को चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट थाना द्वाराहाट द्वारा चौखुटिया रोड सुरई तिराहे पर वाहन संख्या UK01A-6346 मो0सा० को रोककर चैक किया गया। जिस पर चालक अजय सिंह बिष्ट उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र आनन्द सिंह बिष्ट निवासी ग्राम टेड़ा चौखुटिया शराब के नशे में वाहन चालाता हुआ पाया गया। जिसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। चालक का डाक्टरी मुआईना सरकारी अस्पताल द्वाराहाट से कराया गया तथा चालक का चालान माननीय न्यायालय के लिये प्रेषित किया गया।

चालक के विरुद्ध कार्रवाई-

चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 07 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 06 वाहन चालको से मौके पर कुल 3000/- रुपये का जुर्माना वसूला गया, जिनमें से एक वाहन चालक का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

कोटपा अधिनियम में कार्यवाही-

थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने पर 01 व्यक्ति का कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान करते हुए मौके पर 100/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया ।