अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां स्वास्थ्य कर्मियों पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
नवजात की मौत-
जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के काफलीगैर ग्राम गैरीगाड़ निवासी गर्भवती पूजा लोहनी (24) पत्नी ललित मोहन को रविवार को दिन में करीब तीन बजे प्रसव पीड़ा उठी। जिस पर परिजन गर्भवती को लेकर करीब साढ़े चार बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला पहुंचे। जहां देर रात पूजा ने बच्चे को जन्म दिया। जहां करीब रात 12 बजे नवजात ने जन्म लिया। लेकिन सामान्य प्रसव के बाद नवजात को सांस लेने में दिक्कत हो रहीं थी। परिजन आधी रात में एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को अल्मोड़ा महिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।
घटना का लिया जाएगा संज्ञान-
इस मामले में परिजनों ने डॉक्टरों पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने प्रसूता से मारपीट की थी। इसी वजह से महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गई। वहीं सीएमओ अल्मोड़ा डॉ आरसी पंत ने बताया कि फिलहाल मामले की जानकारी नहीं है। घटना का संज्ञान लिया जाएगा।