बड़ी खबर: अल्मोड़ा जिले के सभी स्कूल कल रहेंगे बंद, भारी बारिश के अलर्ट के चलते डीएम ने दिए आदेश

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर जिला अधिकारी अल्मोड़ा के आदेश के अनुक्रम में कल बुधवार 20 जुलाई को कक्षा एक से 12 तक के सभी शासकीय व अशासकीय व निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

सभी विद्यालय‌ बंद-

इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त आदेश का अपने अधीनस्थ विद्यालयों में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करे।साथ ही ये भी अवगत कराना है की सभी शिक्षक और कर्मचारी अपने विद्यालय पर बने रहेंगे।

👉इसके अलावा नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व‌ टिहरी गढ़वाल के अलावा अन्य कुछ जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी में कक्षा 1 से 12 के लिए सभी कक्षाएं 20 जुलाई को बंद रहेंगे।