अल्मोड़ा: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया विधिक जागरूकता शिविर, ग्रामीणों ने उठाई यह समस्याएं

रानीखेत (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

ग्रामीणों ने बताई समस्याएं-

यह वृहद‌ शिविर राजकीय इंटर कॉलेज जैनोली में आयोजित किया गया। जिसमें मौजूद ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित तमाम समस्याएं भी उठीं। विभाग स्तर पर इन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश जारी किए गए। बच्चों के अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया।

दी योजनाओं की जानकारी-

जिसमें पुलिस विभाग ने साइबर अपराध, समाज कल्याण अधिकारी ने उनके विभाग से संचालित योजनाओं, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत द्वारा राजस्व विभाग और जिला विकास अधिकारी ने विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।