अल्मोड़ा: 07 अगस्त से 09 अगस्त तक राजपुर में बैसी का आयोजन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां राजपुर में बैसी का आयोजन होने वाला है।

बैसी का आयोजन-

यहां बैसी का आयोजन सात अगस्त से नौ अगस्त तक किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। अध्यक्ष किशन लाल ने बताया है कि बैसी में देवडांगर अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद देंगे। उन्होंने अल्मोड़ा और अन्य जिलों में निवास कर रहे लोगों से बैसी में भाग लेने की अपील की है।